Plagiarism क्या है?
दोस्तों जब हम blogging करना शुरू करते हैं तो हम अपने blog पर content को upload करते हैं और रात दिन मेहनत करके अपना content लिखते हैं. फिर उसको अपने blog पर pulish करते हैं, ये सब करने के बाद अगर कोई आपके content को copy करके अपने blog पर post करता हैंतो ये Plagiarism कहलाता है क्युकी मेहनत की आपने और उसको चुरा कर फायदा कोई और उठा रहा है इस प्रकिर्या को Plagiarism कहते हैं।
Plagiarism एक अपराध है आप किसी के content को चोरी नहीं कर सकते, पर ये Plagiarism की problem new blogger में ज्यादा देखने को मिलती है क्युकी ज्यादातर new blogger के पास अपना content नहीं होता है,
ऐसे में वह किसी की भी website से content को copy करके अपनी website पर publish कर देते हैं.
ये सब वो लोग न समझी में करते हैं उनको पता नहीं शायद की Plagiarism को लेकर google ने बहुत सारे सख्त कदम उठायें है अगर कोई किसी की website से content को copy करके अपने blog पर publish करता हैं
तो google उस blog को पनिश करता है फिर उसको अपने search engine से black list कर देता है, इससे जिसने Plagiarism किया होगा उसका blog google पर show करना बंद हो जाता हैं
search engine unique content की बहुत कदर करते हैं, अगर कोई copy content को अपने blog पर publish करता है तो ये search engine की policy के agains हो जाता है search engine ऐसी websites को कभी रैंक नहीं करते हैं और उल्टा उसको penality देते हैं जिससे वो blog खत्म हो ज्यादा है।
न समझी में उठाया गया एक कदम आपकी website को बर्बाद कर सकता हैं।
इससे आप ये तो समझ ही गए होंगे की plagiarism की एक blog एक website और search engine के लिए क्या एहमियत है।
ये जरुरी नहीं है की आप किसी के content को copy करेंगे तभी आपका content में plagiarism आएगा जब एक ही topic पर लाखों post होती हैं तो थोड़ा बहुत सिमिलियर content हो जाते हैं।
अब सवाल आता है कि हम कैसे पता लगाएं कि हमारा content plagiarism free है कि नहीं?
आप किसी क content copy नहीं करते है और अपना orignal content लिखते हैं पर आप ये check करना चाहते हैं की आपके content में Plagiarism है या नहीं तो उसके लिए आपको Plagiarism Checking Tools के बारे में जानना जरुरी है क्युकि ये ही वो tools है जिसकी मदद से आप अपने content के Plagiarism को check कर सकते हैं
चलिए जानते हैं कि Plagiarism Checking Tools क्या हैं...
Plagiarism Checking Tools क्या हैं| what is Plagiarism Checking Tools
दोस्तों जैसा कि हमने अभी ऊपर जाना था की Plagiarism क्या होता है, अपनी post के content को हम जिस tools की मदद से check करते हैं कि इसमें Plagiarism है कि उस tools को Plagiarism Checker Tools कहते हैं।अगर आप google पर search करोगे तो आपको बहुत सारे ऐसे Plagiarism Checking Tools मिल जायेंगे, ये tools जितना भी search engine पर content data पड़ा उसके साथ आपके content को compaire करके बता देंगे की आपका content copy किया हुआ है या नहीं और आप को ये Plagiarism Checking Tools ये भी बता देंगे कि आपका ये content किस website से copy किया हुआ है, तो है न ये कमाल के tools,
अब जब भी आप अपने blog के लिए कोई post लिखे तो उसका एक बार Plagiarism जरूर check करले इससे ये आपको ये पता चल जायेगा की आपका content कही copy तो नहीं है, या फिर आप ये भी इससे check करके पता लगा सकते हैं की किसी दूसरे ने आपका content चोरी तो नहीं किया
अगर या होगा तो जब आप अपना content Plagiarism Checking Tools में check करेंगे तो ये फ़ौरन आपको बता देगा की आपका content इस website में है उसका links भी आपको मिल जायेगा फिर आप आसानी से उस website के content पर copyright claim कर सकते हैं
Plagiarism Checking Tools में आपको अलग अलग तरीके से अपने article को enter करने के option मिलते हैं आप एप article के text को enter करके Plagiarism check कर सकते हैं आप चाहे तो आप अपने article के link को enter करके Plagiarism check कर सकते हैं, और तो और आप pdf करके भी अपना Plagiarism cechk कर सकते हैं।
जिन Plagiarism Checking Tools में ये सब option न हों अपने content के Plagiarism को check करने के तो आप समझ जाना ये अच्छा tool नहीं है।
Blogging में Plagiarism Checking Tools क्यूँ महत्पूर्ण हैं?
Plagiarism Checking Tools blogging के लिए इस बजह से ज्यादा महत्पूर्ण है क्युकी इससे हम अपने content का Plagiarism check कर सकते हैं,Plagiarism Checking Tools की मदद से हम ये check कर सकते हैं कि कहीं कोई और हमारा content चोरी तो नहीं कर रहा हैं
आप इस Plagiarism Checking Tools से न सिर्फ content का Plagiarism check कर सकते हैं बल्कि आप यहाँ से backlinks भी बना सकते हैं और उसके साथ अपनी site को भी audit कर सकते हैं।
अगर आप ऐसे blogger हैं जो अपना content खुद नहीं लिखते हैं आपने कोई writer hire किया हुआ है
जिससे आप अपने blog के लिए content लिखवाते हैं तो ऐसे में आप Plagiarism Checking Tools की मदद से ये check कर सकते हैं की आपका writer कही copy content तो नहीं दे रहा है आपको इससे आप सके content की orignalty check कर सकते हैं।
Plagiarism Checking Tools कितने प्रकार के होते हैं
दोस्तों ऊपर हमने जाना की Plagiarism क्या होता है, Plagiarism Checking Tools क्या है, मुझे उम्मीद हैं आप ये अच्छे से समझ गए होंगे अब बात आती है कि Plagiarism Checking Tools कितने प्रकार के होते हैंआमतौर पर Plagiarism Checking Tools 2 तरह के होते हैं एक free Plagiarism Checking Tools होते हैं और दूर paid Plagiarism Checking Tools होते हैं
चलिए जानते हैं है दोनों में अंतर क्या है और कोनसा tools हमारे लिए ज्यादा बेहतर है।
Free Plagiarism Checking Tools
Free Plagiarism Checking Tools में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं जिससे आप आसानी से अपने content का Plagiarism check कर सकते हैं।पर इसमें आप 1000 से ज्यादा words का article नहीं check कर सकते हैं अगर आपका content 1000 words से अधिक है तो आपको उसको दो बार में check करना पड़ेगा
Paid Plagiarism Checking Tools
paid Plagiarism Checking Tools में आपको premium features मिलते है जैसा की free बाले में आप 1000 words से ज्यादा check नहीं कर सकते पर आप paid Plagiarism Checking Tools में 1000 से ज्यादा कितना भी बड़ा आपका content हो आप एक बार में उसको check कर सकते हैं की content में Plagiarism है की नहींPaid Plagiarism Checking Tools में आप दो अलग अलग content को compare कर सकते हैं, ये देखते हैं दोनों same तो नहीं हैं।
अगर आप new blogger है तो आपको premium की तरफ जाने की जरुरत नहीं है आप का काम free Plagiarism Checking Tools से भी हो सकता है।
निचे में आपको कुछ Plagiarism Checking Tools के लिंक्स दे रहा हूँ जो कि बहुत अच्छे और popular Plagiarism Checking Tools है आप इनमे से कोई भी use करके अपने content का Plagiarism check कर सकते हैं/ links निचे दिए गए हैं
Free Plagiarism Checking Tools list
smallseotools.complagiarismdetector.net
grammarly.com
duplichecker.com
quetext.com
Plagiarism Checking Tools क्या हैं और इसे कैसे use करें 2020
अगर आपने हमारी ये post यहाँ तक पड़ी है तो अब तक आपको पता लग ही गया होगा कि Plagiarism Checking Tools क्या हैं और इसे कैसे use करते हैं, मेने आपको कुछ फ्री Plagiarism Checking Tools के links दिए है, इनमे से में आपको duplichecker.com को use करने की सलाह दूंगा क्युकी ये मुझे खुद पसंद है इसको में खुद पेर्सनली use करता हूँअगर आपको ये post अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और new blogger के साथ जरूर शेयर करने और आप चाहें तो इस post को social media जैसे facebook, twitter, linkedin, platfrom पर share कर सकते है
0 टिप्पणियाँ