Domain Name Kaise Khariden 2025

domain name को register करने का तरीका 

हेलो फ्रेंड्स में आज आपको बताने जा रहा हूँ की आप किस  तरह अपनी website के लिए domain name खरीद सकते हैं domain name को  कैसे  अपनी website के साथ जोड़ सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं,


फ्रेंड्स हमने  आपको अपनी पिछले post में ये सिखाया था की आप को blogging start करने के लिए किन किन चीज़ो की जरुरत पड़ेगी और आप को कहा कितना invest करना चाहिए, फिर उसके बाद हमने आपको ये बताया था की आप को domain नाम लेने से पहले आपको किस तरह research करनी है, और किन किन domain name suggestion tools की मदद से आप अपने domain name को ढूंढ सकते हैं अगर अपने हमारी ये post नहीं पड़ी हैं तो आप इनको निचे दिए गए link पर click करके पड़ सकते हैं|




Domain-Name-Kaise-Khariden-2020


इनको जरूर पढ़ें-
blogging where to start | ब्लॉगिंग कहाँ से शुरू करें 2020
blogging पर  कितना invest करना चाहिए 2020
Domain Name suggestions | सबसे अच्छा डोमेन नाम कैसे चुनें


Domain Name Kaise Khariden 2025


फ्रेंड्स हम आपको आज ये बताएंगे कि आप अपनी website के लिए एक domain name को किस तरह registred कर सकते हैं, उससे पहले आपको ये समझना जरुरी हैं की आखिर ये domain  name क्या हैं और उसकी हमे क्यों जरुरत पड़ती है,


फ्रेंड्स  एक domain name वह होता है जो internet के अंदर Administrative autonomy, Authority या control के दायरे को Defined करता है,
domain name का इस्तेमाल अलग अलग networking References में और application Specific Naming और पते के उद्देश्यों के लिए किया जाता है, आमतौर पर एक domain name एक network domain की पहचान करता है, या हम ये कह सकते हैं, एक internet Protocol Resources का Representation करता है.
ऐसे समझ लीजिये की जब बच्चा पैदा होता है तो उसका नाम रखा जाता है, वैसे ही हमे वेबसाइट बनाने के लिए उसके name की जरूरत पड़ती है उसको ही domain name कहा जाता है,
domain name एक  (domain name system) DNS  के नियमों  और प्रक्रियाओं द्वारा बनते हैं, DNS में Registered कोई भी नाम एक डोमेन नाम है, 

क्या आपको पता है फ्रेंड्स 2017 में 330.6  Million domain name Registered किये गए थे, जो कि अपने आप में ये बहुत बड़ा no. है, 

 आपको सरल भाषा में समझाऊँ तो domain + name को मिला कर  domain name बनता हैं, आईये समझते हैं|

Domain = .com, .in . co.in  होता है जैसे हमारी website का नाम के पीछे लगा है। co.in
Name    = वह नाम होता है, जिसको हम रखते हैं जैसे हमारी website का नाम है clickinfo

अब अगर हम इन दोनों को जोड़ते हैं, तो आपका domain name पूरा होता है, जैसा मेरा हुआ, clickinfo.co.in


 अब आप को समझ आ गए होगा कि domain name क्या है, इससे पहले की आप अपना domain  name  Registered करें उससे पहले आपको निचे दी गयी post को जरूर पड़ना चाहिए।


चलिए अब हम सीखते हैं कि  एक domain name को आप किस तरह register  कर सकते हैं।
फ्रेंड्स domain name register करने के लिए बहुत सारी कंपनी हैं जो cheap rate पर आपको domain name provide करवाती हैं, उनमे से ही एक company है, godaddy,

हम आपको godaddy पर अपना domain name register करना सिखाएंगे, जब आप अपना domain name register सिख जायेंगे तो आप किसी भी company में अपना domain name आसानी से register कर सकते हैं।

GoDaddy पर Domain Registration करना शिरू  करते हैं?

फ्रेंड्स जब हम अपने domain name को register करने के लिए जायेंगे तो सबसे पहले आपको अपने browser पर www.godaddy.com  पर जाना हैं,
उसके बाद आपके सामने  godaddy का home page open हो जायेगा और उसके बाद आपको उसके search box में आपको अपना name search करना है. जो भी आप अपनी website का name रखना चाहते हैं,

Domain-Name-Kaise-Khariden-2020
जैसा कि आपको ऊपर image में दिख रहा है, आपको उस search box में अपना domain name को search करना है,

जब आप अपने domain को search करेंगे तो आपके samne कुछ domain name आ जायेंगे
जो आपने domain name search किया है, अगर वह available होगा तो आपके सामने आ जायेगा
उसके बाद आपके  सामने add to cart का option होगा आपको simply उस पर  click करना है, जैसे निचे image में दिखा रखा है,


Domain-Name-Kaise-Khariden-2020

 domain name आपके cart में add  हो जायेगा तो आपको आपको right side में Continue to cart का option मिलेगा आपको simply उस पर click करना है 
जब आप ये सब कर चुके होंगे उसके बाद आपके सामने कुछ option  आ जायेंगे जिनको आप अपने domain के साथ ले सकते हैं जिसका आपको extra charge देना होगा,
अगर आप उसको नहीं लेना चाहते हैं तो आप no thanks के option पर click करके उसको बंद कर दें फिर उसके बाद आप Continue to cart


Domain-Name-Kaise-Khariden-2020

जब आप Continue to cart पर click करेंगे तो आपके सामने एक new page open हो जायेगा।
उसमे कुछ option मिलेंगे जैसे आप कोई और domain name लेना चाहते हैं. तो उसको भी यहाँ add कर सकते हैं,

आप अपने domain की privacy रखना चाहते हैं, उसका भी option मिलेगा।
अब आप को अपना godaddy पर account बनाना है, या आपका पहले ही कोई account है, तो आप उससे ही login कर सकते हैं,

इसमें आप facebook, google account से भी login कर सकते हैं, या अपना new account बना सकते हैं।
Domain-Name-Kaise-Khariden-2020

अपने goddady के account में enter करने के बाद आपके सामने payment का option आ जायेगा।
आप उसमे अपने credit card, या dabit card, और net baking, UPI, जो भी option आपको अच्छा लगे उससे यहाँ payment कर सकते हैं, अगर आपके पास dabit card है तो simply आपको उसमे अपने card का no. enter करना है और फिर उसके बाद  save पर click कर देना है जैसे निचे image में दिखाया गया है।
Domain-Name-Kaise-Khariden-2020

बधाई हो। 😃 आपने अपनी website के लिए  पहला  domain name खरीद लिया है। 
आपने  अब अपना domain  name तो खरीद लिया है, अब आपको जरुरत पड़ेगी अपनी website को बनाने की जिससे आप अपने domain name को connect करेंगे। 

अगर site बनाना नहीं अता है  तो आप निचे दी गयी post को पढ़कर website बनाना सिख सकते हैं।

blogging where to start | ब्लॉगिंग कहाँ से शुरू करें 2020

अगली post में हम आपको web hosting को domain name से connect करना सिखाएंगे आप उसको भी जरूर पड़ना post complete होते ही उसको publish कर दिया जायेगा तब तक के लिए good bye


conclusion👀
फ्रेंड्स में आपको अपना domain name को कैसे register करना है, ये बताय में आशा करता हूँ हु आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी मेने आपको godaddy पर domain name को register करना सिखाया है, पर आप और किसी website पर भी अपना domain name register कर सकते हैं।



में आशा करता हूँ कि आपको ये post Domain Name Kaise Khariden 2020 अच्छी लगी होगी ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए Subscribe कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का सवाल  पूछने के लिए नीचे comment करना न भूलें. आपकी पूरी सहायता की जाएगी ,

अगर आपको हमारी post अच्छी लगती हैं तो आप हमारी post को  Facebooktwitter, पर share कर सकतें हैं ,







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ